• गुजरात से होगी भाजपा के पतन और ‘भाजपा मुक्त’ भारत की शुरुआत : अतुल लोंढे पाटिल

    गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी को मजबूत करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि भाजपा का पतन और भाजपा मुक्त भारत की शुरुआत गुजरात से ही होगी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी को मजबूत करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि भाजपा का पतन और भाजपा मुक्त भारत की शुरुआत गुजरात से ही होगी।


    कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "इस अधिवेशन के माध्यम से गुजरात और पूरे देश में जबरदस्त ऊर्जा पैदा हुई है। इस अधिवेशन के परिणामस्वरूप मजबूत, नीतिगत निर्णय हुए हैं और आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि भाजपा का पतन और भाजपा मुक्त भारत की शुरुआत गुजरात से ही होगी।"

    26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "यह अच्छी बात है, जिन्होंने देश के खिलाफ काम किया है, उनका प्रत्यर्पण होना चाहिए और यह सिर्फ तहव्वुर राणा तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि विजय माल्या को भी वापस लाया जाना चाहिए और जो भी देश का पैसा लूटकर भाग गए हैं, उन सभी को भारत प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए। मैं इतना ही कहूंगा कि उन सभी लोगों को भारत के कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा देकर एक उदाहरण पेश करना चाहिए कि ऐसा भारत में नहीं चलेगा। तभी हम मानेंगे कि प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच का है।"

    उन्होंने आगे कहा, "हम तो ये देख रहे हैं कि भारत के जितने भी गुनहगार देश छोड़कर गए हैं, उन्हें किसी न किसी देश में नागरिकता मिल रही है। पहले वे देश को लूटकर चले गए, लेकिन जब चुनाव आता है तो उनके बारे में बातें होती हैं और कहा जाता है कि उन्हें (गुनहगारों) भारत वापस लाया जाएगा। लेक‍िन, जब चुनाव खत्म हो जाता है तो बात भी खत्म हो जाती है। भारत के गुनहगारों का सिर्फ चुनाव तक ही इस्तेमाल होता है।"

    राहुल गांधी के ओबीसी वोटर को पार्टी में जोड़ने वाले बयान पर अतुल लोंढे पाटिल ने कहा, "जिस तरह का विचार-विमर्श और मंथन हो रहा है, उससे यह बात निकली है। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि जो लोग पार्टी से छिटक गए हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। इस दिशा में काम पहले ही शुरू हो चुका है। मैं बताना चाहूंगा कि जातिगत जनगणना की जो मांग की गई है, उससे किसी की जाति को नहीं पहचाना जाएगा, बल्कि जो पिछड़ गए हैं, उन तक सभी तरह का लाभ पहुंचाया जा सके, यही हमारा उद्देश्य है।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें